Rewa News : क्योटी जल प्रपात मामला : कपड़े उतारो वरना मारकर जल प्रपात में फेक देंगे,वायरल वीडियो पर FIR दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार
क्योटी जल प्रपात घूमने गए युवक-युवती को किया था ब्लैकमेल
Rewa News : पर्यटक स्थल घूमने गए युवक-युवती के साथ अभद्रता कर ब्लैकमेल करने की घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और पीडित तक पहुंचने में सफल हो गई। इसके साथ ही घटनास्थल की भी सही जानकारी सामने आ गई। वायरल वीडियो में घटनास्थल पुरवा जल प्रपात बताया जा रहा था। लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि यह घटना 9 माह पूर्व गढ़ थाना क्षेत्र के क्योटी जल प्रपात में हुई थी।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद किया है जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में शारदा पिता राममिलन केवट निवासी दुलहरा, मुकेश पिता शिवनंदन केवट दुलहरा एवं संजय विश्वकर्मा पिता संतोष निवासी क्योटी शामिल हैं। इस घटना में नीरू नाम का भी एक युवक शामिल बताया गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
कपड़े उतारो वरना मारकर जल प्रपात में फेक देंगे
बैकुंठपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती अपने साथी के साथ 8 मार्च को क्योटी जल प्रपात घूमने गई थी जहां चतुर्भुज मंदिर के पास पहाड़ी के एकांत इलाके में दोनों बैठे थे। शिकायत के मुताबिक उसी समय चार युवक वहां पहुंचे और अभद्रता करने लगे। बताया गया कि युवती से कपड़े उतारने को कहा।
आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि कपड़े नहीं उतारे तो दोनों को मारकर जल प्रपात में फेक देंगे। मजबूर होकर युवती ने कपड़े उतारे। इस दौरान एक आरोपी वीडियो बना रहा था। इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए पैसा मांगा। युवती ने दो हजार रुपए दिए। युवक ने भी फोन पे के माध्यम से पैसे दिए। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि घर जाकर 50 हजार रुपए और भेजना। इसके साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी जिससे यह लोग घटना को किसी से नहीं बताए।
इन धाराओं का अपराध दर्ज
वीडियो वायरल होने पर पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर एफ आईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 354, 354 क, 354 ग, 392, 341, 506 एवं आईटी एक्ट की धारा 66 ई एवं 67ए का अपराध दर्ज कर तत्काल ही तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
इनका कहना है
वायरल वीडियो को तत्काल ही पुलिस ने संज्ञान में लिया। पीडिता ने थाना आकर एफ आईआर दर्ज कराई है। घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर इनकी धर-पकड़ शुरू की गई। तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
अनिल सोनकर एडिशन एसपी