Rewa News : पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने वाले प्रदेश के पहले मरीज बने गोविंदलाल, उपचार के लिए रीवा से भेजे गए भोपाल

 

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस का लाभ सबसे पहले रीवा जिले के रोगी को मिला। उन्हें आयुष्मान योजना के तहत रीवा से भोपाल रेफर किया गया। बताया गया कि बीते दिनों उनको हार्ट अटैक आने के बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। तबियत में सुधार नहीं होने से उन्हें रीवा से रेफर किया गया। देवतालाब विधायक गिरीश गौतम की अनुशंसा पर उन्हें यह लाभ दिया गया।

बता दें कि बीते दिनों सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सुविधा का शुभारंभ किया था। मध्यप्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्डधारी रोगियों तथा दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पीएम श्री एयर एंबुलेंस की निःशुल्क सुविधा दी है।
इस सुविधा का लाभ रीवा के गोविंदलाल तिवारी ने लिया। आयुष्मान कार्डधारी 52 वर्षीय गोविंदलाल तिवारी को एयर एंबुलेंस की सुविधा देकर उपचार के लिए रीवा से भीपाल रवाना किया गया। मऊगंज जिले के देवतालाब के समीप ग्राम जुड़मनिया मुरली निवासी श्री तिवारी को 23 जून की रात हृदय में पीड़ा हुई। उन्हें गंभीर हार्टअटैक आया। परिजन उन्हें तत्काल लेकर मेडिकल कॉलेज रीवा पहुंचे। प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ। अपेक्षानुरूप सुधार न मिलने पर डॉक्टरों ने श्री तिवारी को भोपाल के लिए रेफर किया। श्री तिवारी को एयर एंबुलेंस के माध्यम से शाम 7 बजे भोपाल के लिए रवाना किया गया। उनके साथ में दी परिजन भी भोपाल गए हैं।

परिजनों ने जताई रेफर करने की इच्छा
गंभीर रोगी गोविंदलाल तिवारी की बहन सुनीता देवी ने बताया कि मेरे भाई को पिछली रात सर्ट अटैक हुआ। उनका इलाज रीवा में मेडिकल कॉलेज में कराया गया। बेहतर इलाज के लिए हम लोगों ने भाई गोविंदलाल को भोपाल ले जाने की इच्छा की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा का हमे लाभ मिला। बिना किसी खर्च के हम उपचार के लिए अपने भाई को भोपाल तत्काल ले जा पा रहे हैं। इस सुविधा के लिए में मध्यप्रदेश सरकार, उप मुख्टामंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा विधायक गिरीश गौतम को हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। जिला प्रशासन ने समस्त व्यावस्थाएं तत्काल बनाकर हम लोगों को भोपाल भेजने की व्यवस्था की।