Rewa News : अस्पताल के पार्किंग कर्मचारियों की नहीं थम रही गुंडागर्दी, मरीज के परिजनों से करते हैं मन माफिक वसूली

 

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में साइकिल खड़ा करने को लेकर बवाल हो गया। जानकारी के मुताबिक एक युवक जो मरीज का परिजन था। साइकिल लेकर अस्पताल पहुंचा। जैसे ही अस्पताल के पार्किंग में साइकिल पार्क की। पार्किंग कर्मचारी पैसे लेने पहुंच गया। जिस पर युवक ने पैसे देने के बाद पर्ची मांग ली। इस पर पार्किंग कर्मचारी मुकर गया, जिसके बाद युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और हंगामा करते हुए मामले में आपत्ति जताई।

प्रशांत तिवारी ने बताया कि मेरे पेशेंट सूर्यभान उपाध्याय संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। आईसीयू में ही लगातार उनका इलाज चल रहा है, जिसकी वजह से हम परिजन अटेंडर के रूप में अस्पताल पहुंच रहे हैं। आज मैंने अस्पताल में आकर अपनी साइकिल पार्क की। पार्किंग वाले ने पैसे मांगे तो मैंने खुशी-खुशी दे दिए। बाद में पैसे लेने के बाद पर्ची देने से मुकर गया। ऐसे में जब पर्ची नहीं देना है तो किस बात के पैसे लिए जा रहे हैं।

अगर चोरी हो जाए तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। क्योंकि हमने वाहन पार्क किया या नहीं किया, यह जताने के लिए हमारे पास कोई प्रमाण नहीं होगा। बताया गया कि संभाग का सबसे बड़ा संजय गांधी अस्पताल अक्सर ही सुर्खियों में बना रहता है। जहां कभी इलाज में लापरवाही को लेकर परिजनों का हंगामा तो कभी विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। बहरहाल अवैध वसूली के आरोप लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच की बात कही है।