Rewa News : पति ने पत्नी पर गुंडो से पिटवाने का लगाया गंभीर आरोप, तीन साल पहले हुई थी शादी : पढ़िए

 

रीवा में एक युवक घायल अवस्था में गुरुवार को पत्नी और उसके तथाकथित प्रेमी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने अपनी पत्नी पर गुंडो से पिटवाया के गंभीर आरोप लगाए। घायल पति का आरोप है कि उसके पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध था। जिस वजह से दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई। संबंधित थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद आज फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है।

घायल युवक पत्नी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा।

तीन साल पहले हुई थी शादी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे महंसाव निवासी मोहित रजक ने बताया कि शादी के बाद से ही मेरी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात करती है। इस बात को लेकर हमारे बीच हमेशा विवाद की स्थिति बन जाती थी। इस बात की शिकायत पहले भी थाने में की गई थी। 2 नवंबर को इसी बात को लेकर हमारे बीच विवाद हुआ था। मेरी शादी 2021 में हुई थी।

मोहित रजक ने बताया कि लगभग 10 की संख्या में आए आरोपियों ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद पत्नी सहित आरोपी वहां से भागने लगे। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। इस दौरान आरोपियों से जमा झटकी भी हुई। मोहित रजक का कहना है कि आरोपियों ने उसके ऊपर लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। जिसकी फरियाद लेकर मैं अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा हूं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।