Rewa News : 37 वर्षों की नौकरी में विभिन्न पदों पर किया काम : बोले- पूरे MP की नौकरी एक तरफ, रीवा की नौकरी एक तरफ : सेवानिवृत्ति आईजी
रीवा जोन के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार आज सेवानिवृत हो गए। 37 वर्षों की नौकरी में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया। उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर रीवा के पुलिस लाइन में प्रशासनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उन्होंने कहा कि रीवा आने से पहले रीवा के बारे में एक बात सुनी थी कि पूरे मध्य प्रदेश की नौकरी एक तरफ है और रीवा की नौकरी एक तरफ है। मैं इस बात से काफी रिलेट करता हूं।
इस दौरान आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने अपने जीवन के अनुभव और किस्से साझा किए। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कई जिलों में बतौर एसपी, रेलवे डीआईजी और आईजी के पद पर काम किया। ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।
रीवा में मिला अपनापन- आईजी सिकरवार
जब मुझे रिटायर होने में 9 महीने का समय बाकी था। मुझसे कहा गया कि आपका ट्रांसफर रीवा में किया जा रहा है। इस दौरान मैंने कहा कि मुझे रीवा मत भेजिए। रीवा के बारे में लोगों ने भ्रांति फैला रखी है। जिसकी वजह से लोग रीवा के बारे में मिस गाइड हो जाते हैं। इस वजह से मैं भी रीवा नहीं आना चाहता था। लेकिन जब मैं रीवा आया तो मुझे रीवा का अपनापन मिला। मुझे रीवा का प्यार मिला। सभी के सहयोग से 9 महीने का समय कब बीत गया मुझे पता ही नहीं चला।
कभी भी हमें दबाव महसूस नहीं हुआ- डीआईजी साकेत
डीआईजी साकेत प्रसाद पांडे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर अच्छा काम करने का निर्देश तो आईजी सर से हमें हमेशा मिला। लेकिन कभी भी हमें दबाव महसूस नहीं हुआ। उनकी कार्य प्रणाली से हमेशा अच्छा काम करने में हमें मदद मिली।
'आईजी सर से व्यक्तिगत रूप में बहुत कुछ सीखा'
एसपी विवेक सिंह ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से आईजी सर से बहुत कुछ सीखा है। वो अनुभव मुझे हमेशा काम आएगा। मैं जब भी उनके पास बैठता था तो बहुत कम बोलना था। मैं उन्हें ज्यादा सुनने की कोशिश करता था। वो एक अच्छे अधिकारी, अच्छे वक्ता, अच्छे लेखक और अच्छे विचारक हैं। उनका कार्यकाल रीवा में हमेशा याद किया जाएगा।
ये मौजूद रहे
कार्यक्रम में कमिश्नर बीएस जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीआईजी साकेत पांडे , रीवा एसपी विवेक सिंह, सतना एसपी आशुतोष गुप्ता,मऊगंज एसपी रचना ठाकुर, समेत अन्य सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।