Rewa News : आज से विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर,स्वास्थ्य सेवाएं हुई ठप
रीवा में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के जूनियर डॉक्टर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर चले गए हैं। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशय द्विवेदी ने बताया कि हमने शुक्रवार से ओपीडी में सेवा देनी बंद कर दी है। लेकिन एमरजेंसी सर्विस देते रहेंगे ताकि गंभीर रोगियों को किसी तरह की समस्या ना हो। हमारी यह हड़ताल अनिश्चित कालीन है। जब तक हमारी मांगे मान नहीं ली जाती तब तक मानने वाले नहीं हैं। एमपी के सभी जूनियर डॉक्टर आज ओपीडी सेवा बंद रखने वाले हैं।
जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल में जाने की वजह से इलाज कराने आए लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर अस्पताल की ओपीडी सेवाएं प्रभावित हैं। रीवा के जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हमारे पास हड़ताल के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। हड़ताल देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर हो रही है। फिर भी रीवा में हम अपनी तरफ से इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं। किसी भी मरीज की जान बचाने के लिए हम तत्पर रहेंगे।
जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि नेशनल डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, जो उनके पेशेवर अधिकारों और सुरक्षा की गारंटी प्रदान करेगा। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार 9 अगस्त को 31 साल की पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
परसिश उपाध्याय ने बताया कि मुझे वायरल बुखार हो गया है। काफी समय से पर्ची कटवाने के लिए लाइन में लगा हूं। लेकिन अब तक पर्ची नहीं कट पाई है। अगर पर्ची कट भी जाती है तो अस्पताल में कोई डॉक्टर नजर नहीं आ रहा है। अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड मरीज को बार-बार बोल रहे हैं कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर गए हैं।
अमृता बंसल ने बताया कि कल से मरीज को लेकर आई हूं। ढंग से इलाज नहीं किया गया। कल भी एक्स-रे कराया था और आज भी एक्स-रे करवा रहे हैं। अब हम मरीज को लेकर वापस जा रहे हैं। कहीं और ले जाकर दिखवाएंगे।