Rewa News : दीपज्योति मैरिज गार्डन में देर रात चली गोली, दूल्हे के जीजा ने चलाई गोली, थाना प्रभारी हुआ घायल

 

रीवा में रविवार टीआई की बहन की शादी में गोली चलने का मामला सामने आया। यहां विवाद के बाद टीआई को लिए चली गोली उनके भाई को जा लगी। जिससे वो घायल हो गया। घटना रीवा के चोरहटा बाइपास स्थित दीपज्योति मैरिज गार्डन में रात 3 हुई। घटना के बाद टीआई के घायल भाई को इलाज के लिए उपचार रीवा के निजी अस्पताल में करवाया गया है।

गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

गाड़ी में टक्कर से बाद शुरू हुआ विवाद

घटना के संबंध में राम सिंह ने बताया कि वो मूल रूप से सतना जिले के रामपुर बघेलान में पतुलकी निवासी है। उनकी बहन की शादी रीवा के दीप ज्योति मैरिज गार्डन में थी। कल देर रात आमेर से बारात आई थी। जहां जय माला की रस्म अदा की जा रही थी। तभी बारात में शामिल एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर टीआई के चचेरे भाई विक्रम सिंह की बहस हो गई।

राम सिंह के मुताबिक जब वे मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी भड़क गया और उनके ऊपर फायर कर दिया। इस घटना में राम सिंह बच गए, लेकिन उनका भाई विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलाने वाला व्यक्ति खुद को दूल्हे का जीजा बता रहा था।

पुलिस ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों और परिजनों से पूछताछ की।

देर रात हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बारात में मौजूद लोगों से आरोपियों के संबंध में पूछताछ की गई। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। घायल की हालत स्थिर है। वैवाहिक समारोह के दौरान घटना हुई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। बता दें, राम सिंह पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वर्तमान में बालाघाट में अपनी सेवा दे रहे हैं।