Rewa News : शराब ठेकेदारों के सिंडिकेट में आई दरार, शहर में फिर बिकने लगी मोहल्ले मोहल्ले में शराब, पैकारों ने पसारे अपने पैर

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/भोपाल। शहर में कुछ माह पहले तक शराब ठेकेदारों द्वारा जमकर पैकारी कराई जा रही थी जिसके परिणाम स्वरुप शहर के हर मोहल्ले एवं गली-गली में बड़ी ही आसानी से देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकानों से कम रेट पर शराब के शौकीनों को उपलब्ध हो जाती थी किंतु आबकारी विभाग एवं शराब ठेकेदारों के बीच तना तनी के चलते शराब ठेकेदारों में आपस में बैठक कर एक सिंडिकेट का गठन किया जिसमें यह तय किया गया कि शहर के किसी भी ठेकेदार द्वारा पैकारी नहीं कराई जाएगी।

जिसके बाद से लगभग 4 महीने तक शहर के दुकानों से पैकारी लगभग बंद सी हो गई थी। यह बात अलग है कि कुछ शातिर पैकारों द्वारा बेला सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से शराब लाकर बाजार से सस्ते दर पर बेची जा रही है जिसका खमियाजा शहर के शराब ठेकेदारों को उठाना पड़ रहा था। जिसके चलते शराब ठेकेदारों में काफी बेचैनी थी। ठेका समाप्त होने में लगभग 5 महीने का समय बचा हुआ है। जिसे देखते हुए लगता है कि शराब ठेकेदारों को अपने धंधे में नुकसान होने का भय सताने लगा था इसीलिए चार महीने पहले बने सिंडिकेट में दरार आने लगी है।

शहर के लगभग सभी दुकानदारों द्वारा पुराने समय में सक्रिय पैकारों को फोन कर बुलाया जा रहा है और पैकारी फिर से शुरू करने को कहा जा रहा है। शराब ठेकेदारों द्वारा पैकारों को यह भी आश्वासन दिया जा रहा है कि पुलिस एवं आबकारी विभाग उन्हें किसी तरह परेशान नहीं करेगा। अब इसका मतलब यह साफ है कि पूर्व की तरह शहर के गली-गली एवं मोहल्ले मोहल्ले में शराब के शौकीनों को बाजार से सस्ते दामों में हर ब्रांड की शराब उपलब्ध होगी।