Rewa News : मनचले युवकों का दुस्साहसिक कारनामा, दिनदहाड़े युवती को बाइक से मारी टक्कर, CCTV में कैद हुए बदमाश : तलाश में जुटी पुलिस

 

Rewa News : रीवा में तीन बदमाशों ने युवती पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। घटना मंगलवार दोपहर सिटी कोतवाली के निपनिया इलाके की है। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार तीन बदमाश सरेराह लड़की से छेड़खानी करते दिख रहे हैं। सड़क पर गिरने की वजह से युवती के चेहरे, हाथ और घुटने पर चोट आई है। संजय गांधी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया।

18 साल की युवती कॉलेज स्टूडेंट है। ब्यूटी पार्लर का कोर्स भी कर रही है। मंगलवार दोपहर वह अपनी मौसेरी बहन के साथ ब्यूटी पार्लर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए और उस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। बाइक की टक्कर से लड़की नीचे गिर पड़ी।

छात्रा बोली- स्पीड से मेरे ऊपर बाइक चढ़ा दी
छात्रा का कहना है, 'मैं आरोपियों को नहीं जानती, न ही कभी उन्हें देखा है या मुलाकात हुई है। उन्होंने पीछे से स्पीड में बाइक से टक्कर मारी। मेरी आंखें बंद हो गईं और मैं सड़क पर गिर पड़ी। मैं बस इतना ही देख पाई कि बाइक पर तीन लोग बैठे हुए थे। अभी भी चेहरे पर सूजन है और काफी दर्द है। बोलने में भी काफी तकलीफ हो रही है।'
छात्रा के चचेरे भाई ने बताया कि बदमाशों ने जानबूझकर टक्कर मारी है। कॉल आने पर हम पहुंचे और उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए।

एडिशनल एसपी बोले- साइबर एक्सपर्ट टीम जांच कर रही
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट्स की टीम भी जांच कर रही है।