Rewa News : दो अलग-अलग सड़क हादसे में उठी मां-बेटे की अर्थी,मां की मौत की खबर सुनते ही इंदौर से निकले बेटे की कार हादसे में मौत,एक साथ अंतिम संस्कार

 

रीवा. सड़क हादसे में माँ की मौत की खबर सुनते ही बेटा कार बुक कर इंदौर से रीवा के लिए निकला। लेकिन रीवा की सीमा में पहुंचने से कुछ कदम पहले ही कार का टायर फटा और वाहन अनियंत्रित होकर हाइवा से टकरा गया। इस हादसे में बेटे की मौत हो गई। जबकि कार चालक सहित दो लोग घायल हैं। संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में माँ- बेटा का शव पोस्टमार्टम के बाद एक साथ गांव के लिए रवाना हुआ। घर से भी दोनों की अर्थियां एक साथ उठी। इस घटना से गांव में मातम छाया है।

इस तरह गई मां-बेटे की जान
जिले के डभौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जतरी निवासी गीता सिंह पत्नी नरेन्द्र 45 वर्ष को दो दिन पहले सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर इंदौर में प्राइवेट नौकरी करने वाला बेटा सूरज सिंह चौहान 23 वर्ष कार बुक कर रीवा के लिए निकला। कार में सूरज और चालक सहित चार लोग सवार थे।

बताते हैं कि गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे रीवा जिले की सीमा के नजदीक बेला तक ये लोग पहुंचे थे कि कार का टायर फट गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर हाइवा वाहन से टकरा गई। इस हादसे में सूरज सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ। कार में सवार सूरज के मित्र अभिषेक सिंह और चालक दीपक गुप्ता को भी काफी चोट आई। इन सभी को उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय ले जाया गया, जहां कुछ ही देर में सूरज ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : CM शिवराज का भारी काफिले के साथ जनदर्शन रोड शो शुरू, SAF मैदान पर राज्यस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन

यह भी पढ़ें : रीवा पहुँचे CM शिवराज, 1.25 करोड़ बहनों के खाते में जारी करेंगे राशि, समाज के विभिन्न वर्गों तथा आमजनों से करेंगे संवाद

यह भी पढ़ें : आज रीवा में CM शिवराज, ऑफिस वर्क वालों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, इन रूटों से होकर गुज़रे नहीं फसेंगे जाम में

यह भी पढ़ें : रीवा शहर से 10 अगस्त को तीसरी किस्त लाड़ली बहनों के खाते में डालेंगे तीसरी किस्त

यह भी पढ़ें : कल रीवा आ रहे CM शिवराज, कालेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक करेंगे रोड शो, लाडली बहनों को जारी करेंगे तीसरी किश्त