Rewa News : शहर में पार्किंग ठेकेदार करवा रहें अतिक्रमण, जानिए कैसे?

 

आए दिन लगने वाले जाम से आवागमन होता है बुरी तरह प्रभावित

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। सभी बड़े शहरों की तरह रीवा शहर में भी जाम की समस्या अब आम हो चुकी है। शहर के प्रमुख मार्ग जैसे व्यंकट चौराहा,घोड़ा चौराहा, प्रकाश चौराहा,अस्पताल चौराहा धोबिया टंकी,पुराना बस स्टैंड,सिरमौर चौराहा,नया बस स्टैंड, भाजपा कार्यालय के पास ढेकहा तिराहा सहित शहर के अन्य मार्गों का रात के 12 के बाद अवलोकन किया जाए तो उक्त सभी सड़के लगभग 25 से 30 फीट चौड़ी नजर आती है किंतु यही सड़के दिन के समय सुबह 9 बजे से लेकर रात के लगभग 10 बजे तक शुकड़कर 10 से 12 फीट ही रह जाती है।

हमारे संवाददाता ने जब शहर में आए दिन लगने वाले जाम की प्रमुख वजहों को जानने की कोशिश की तो सबसे बड़ी वजह यह नजर आई की सड़क के दोनों तरफ बेतहाशा अतिक्रमण है। फल सब्जी के ठेलों एवं चाट-फुलकी सहित अन्य समान ठेलों में रखकर धड्डले से बेचे जाते हैं। इसके अलावा शहर में आजकल मॉडिफाई वाहन रेस्तरा का भी प्रचलन जोरो में है जो सड़क के किनारे या फ्लाई ओवर के नीचे अपने चलित रेस्तरा खड़े कर अपना व्यापार संचालित करते हैं इनकी वजह से भी आवागमन प्रभावित होता है।

हमारे संवाददाता ने जब चलित रेस्तरा के संचालकों से बात की तो उन्होंने बताया कि वाहन पार्किंग ठेकेदार उनसे प्रतिदिन 10 रुपये के हिसाब से वसूली करता है और बाकायदा उसकी रसीद भी देता है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब प्रदेश के साथ-साथ शहर में भी बाजार बैठकी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है तो बाजार बैठकी ठेकेदार इन चलित रेस्तरा एवं सड़क के किनारे व्यापार करने वाले ठेला वालों से क्यों और किसके आदेश पर वसूली करते हैं। जिनकी वजह से आए दिन शहर के प्रमुख सड़कों में जाम की स्थिति निर्मित होती है। नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवाड़े से फोन पर संपर्क करना चाहा तो कई घंटे तक लगातार प्रयास करने के बाद उनका फोन स्विच ऑफ बताता रहा अन्य जिम्मेदार अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से कतराते रहे।