Rewa News : पिकनिक स्पॉट बन गए अय्याशियों का अड्डा : आए दिन गंभीर वारदात होने के बावजूद नहीं सुधार रहें प्रेमी जोड़े

 

रीवा शहर के आसपास कई ऐसे पिकनिक स्पॉट है जहां पर लोग सब परिवार छुट्टियां मनाने जाते हैं इसी प्रकार के पिकनिक स्पॉट अय्याशियों का अड्डा बनते जा रहे हैं। शहर से प्रेमी जोड़े इन पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर सार्वजनिक रूप से बेहाआई पूर्वक रासलीला रचाते नजर आ जाते हैं। जिससे कि कई बार इन पिकनिक स्पॉट में सब परिवार पिकनिक मनाने पहुंचने वाले लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

किंतु पिछले कुछ दिनों से इस प्रकार के पिकनिक स्पॉट बदमाशों एवं आवारा गर्दी करने वाले युवकों के द्वारा यहां पहुंचने वाले प्रेमी जोड़ों पर खास नजर रखी जाती है और रंगे हाथ पकड़कर प्रेमी जोड़ों से बदतमीजी कर वीडियो बनाया जाता है एवं उसे वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसों की मांग की जाती है। और तो और ये आवारा बेखौफ बदमाश लड़कियों की आबरू लूटने तक से नहीं हिच किचाते है।

कुछ माह पूर्व शहर के नजदीकी स्थित  गूढ़ तहसील अंतर्गत भैरव बाबा मंदिर के पास पहाड़ियों में बैठे पति-पत्नी को अकेला पाकर बदमाशों ने पति को बंधक बनाकर पति के सामने ही पत्नी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था इसके बावजूद भी शहर के आसपास पिकनिक स्पॉटों में पुलिस कभी गश्त करते नहीं देखी जा सकती है। अभी कुछ दिनों से सोशल मीडिया में सेमरिया तहसील अंतर्गत पूर्वाफाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बदमाशों द्वारा प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी करते देखा जा सकता है किंतु यह आज तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त वीडियो कहां का है क्योंकि वायरल वीडियो में पीड़ित युवक युवती द्वारा शहर एवं शहर के आसपास किसी भी थाने में इस प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है किंतु इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। शहर के आसपास पिकनिक स्पॉट में हो रही इस तरह की वारदात से शहर के लोगों को सचेत होना चाहिए कि सार्वजनिक रूप से इस तरह का प्रेम प्रदर्शन ना करें जिससे कि कोई गंभीर घटना ना घटे।