Rewa News : पुलिस ने शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, लाक तोड़कर और मास्टर की के जरिये ​​​घटना को देते थे अंजाम

 

रीवा पुलिस ने शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। बदमाशों ने रीवा के अलावा सतना में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि 27 मार्च 2023 को फरियादी रविशरण सिंह(60) निवासी ग्राम धौचट थाना चोरहटा ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया था कि 27 मार्च को दोपहर करीब 12.00 बजे मैंने अपनी एचएफ डीलक्स मोटर सायकल MP 17 NA 4235 घर के बाहर खड़ी की थी, जहां से बाइक चोरी हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चोरहटा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसके बाद थाना प्रभारी चोरहटा आशीष मिश्रा और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर उमादत्त स्कूल ढेकहा के पास दबिश दी। इस दौरान आरोपी प्रतीक दुबे, किशन तिवारी और नाबालिग के कब्जे से चोरी की गई मोटर सायकल एच.एफ.डीलक्स बरामद कर ली गई। आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने थाना कोलगवाँ जिला सतना में एक बुलट चोरी करना भी स्वीकार कर लिया। काले रंग की चोरी की गई बुलट गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

चोरी के मामले में प्रतीक दुबे पिता दिवाकर प्रसाद दुबे उम्र 21 वर्ष निवासी मनगवाँ, किशन तिवारी पिता सुशील तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी खड्डा थाना सेमरिया और विधि विरूद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि शातिर अपराधी लाक तोड़कर और मास्टर की के जरिये​​​बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे।