Rewa News : दिवाली मनाकर घर से निकले प्रॉपर्टी डीलर को पेट में मारी गोली, पुश्तैनी जमीन को लेकर की दो राउंड फायरिंग
रीवा में दिवाली मनाकर घर से निकले प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। दो राउंड फायरिंग में एक फायर मिस होने पर दूसरी गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट में जा लगी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर ही आरोपियों ने रंजिश में गोली चलाई। आरोपियों का इरादा हत्या का था।
पूरी घटना बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कमांडेंट बंगले के पीछे जनार्दन कॉलोनी में हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया। अमोल सिंह घर में पूजा-पाठ करना के बाद अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी दौरान उस पर जानलेवा हमला हो गया। घाअमोल सिंह छतरपुर का रहने वाला है, जो रीवा में किराए के कमरे में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था
अमोल सिंह ने बताया कि मेरी पुश्तैनी जमीन है, जिसमें आजिद, पम्मू और रणविजय चूना डाल रहे थे। जिस पर मैंने आपत्ति की मैंने कहा कि पहले आरआई और पटवारी को आ जाने दीजिए। इसके बाद आप चूना डाल लीजिएगा। इसी बात को लेकर मेरी उनसे बहस हो गई। उन्होंने मुझे धमकी दी कि तुम्हे देख लेंगे। सुबह की बातचीत के बाद रात में जब में घर से निकला तो वो अपनी गाड़ी से पहुंचे और मुझे गोली मार दी। उनका इरादा मुझे जान से मारने का था। फिर गोली चलाकर वो फरार हो गए। बिछिया थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि दो राउंड की फायरिंग में एक मिस फायरिंग हुई है। जबकि दूसरी गोली युवक के पेट पर लगी है। फिलहाल उसकी हालत अभी स्थिर है। घायल के बयान लिए गए हैं। पूरी घटना की जांच की जा रही है। संदेहियों को हिरासत में लिया जा रहा है।