Rewa News : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया रीवा का हवाई अड्डा, हल्की बारिश में ही ढह गई बाउंड्री वॉल
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। प्रदेश में पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वहीं केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 11 वर्षों से काबिज है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर ही सत्ता में आई थी किंतु उनके शासनकाल में भी भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है। बात विंध्य क्षेत्र की की जाए तो रीवा शहर से मात्र 11 किलोमीटर दूर में चौरहटा में पुराने हवाई पट्टी का उन्नयन कर एयरपोर्ट बनाने हेतु अगस्त 2023 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भूमिपूजन की आज जिसकी लागत लगभग 300 करोड रुपए बताई गई थी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार इसी माह के अंत में इस एयरपोर्ट का लोकार्पण होना था किंतु उसके पहले ही बीती रात हुई हल्की बारिश से इस एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल भरभरा कर ढह गई। सुबह जैसे ही इस बात की जानकारी निर्माण एजेंसी को हुई तो उन्होंने आनन फानन में टीन की चादरें लगाकर छुपाने के प्रयास शुरू कर दिए किंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने मौके का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि हल्की बारिश में ही जब इस महत्वाकांक्षी योजना की बाउंड्रीबाल ढह गई, अगर देश के साथ-साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों में जिस प्रकार जोरदार बारिश हो रही है उसी प्रकार की बारिश अगर रीवा शहर एवं उसके आसपास के इलाकों में हुई होती तो निर्माणाधीन एयरपोर्ट का क्या हाल होता। मतलब साफ है कि निर्माण एजेंसी द्वारा एयरपोर्ट के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा।