Rewa News : मौसेरी बहन पर किशोरी ने लगाया अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, मामला पहुंचा एसपी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के निर्देश

 

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 वर्षीय नाबालिग की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। परिजनों के मुताबिक नाबालिग का अश्लील फोटो-वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिस वजह से उसने आत्मघाती कदम भी उठाया है। पूरे मामले में मौसी की लड़की पर आरोप है।

मामले पर नाबालिग की मां का कहना है कि हम पूरे मामले को लेकर मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। जिसको लेकर आज हमने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है। मेरी बेटी मौसी की बेटी के साथ अपने घर में रहती थी। लेकिन मौसी की बेटी का चाल-चलन सही ना होने के चलते हमने उसे उसके मां-बाप के पास भेज दिया। घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी बात को लेकर मौसी की बेटी ने बच्ची को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसके अश्लील फोटो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड और भाई के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर वायरल करवाना शुरू कर दिया।

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर आज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से मुलाकात की है और शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मामले को महिला थाना में भेजा गया है। महिला थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।