Rewa News : एक ही बदमाश निकला सभी चोरियों का मास्टरमाइंड, 8 चोरी की घटनाओं का ऐसे हुआ खुलासा

 

रीवा पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी गिरफ्तारी से चोरी की 8 घटनाओं का खुलासा एक साथ हुआ है। पुलिस के मुताबिक फरियादी रामराज द्विवेदी(60) ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गुरुवार को बैंक से पैसे निकालने के बाद पॉलिथिन में भरकर तीन लाख रूपए,बैंक की पासबुक समेत चेक बुक बाइक की डिग्गी में रख दिए। 5 मिनट बाद अचानक याद आया कि पैसे बाइक की डिग्गी में ही रखे रह गए हैं। लौटकर डिग्गी चेक की तो डॉक्यूमेंट सहित तीन लाख रुपए गायब थे।

जिसके बाद समान थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने 355/24 धारा 379 भादवि और 303 (2) बी.एन.एस. का मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक बैंक के फुटेज और मुखबिर तंत्र के माध्यम से संदेही अनुराग सिसोदिया पिता सुखदेव सिसोदिया निवासी बनकुइया से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। तो घटना का खुलासा हो गया।

आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूला
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मैं अलग-अलग बैंक में जाकर वहां पैसा निकालने वालों पर नजर रखता हूं। ऐसे व्यक्ति जो बुजुर्ग होते हैं, मैं उनका पीछा करता हूं। जब वे अपनी दोपहिया या सायकल को खड़ी करके कुछ देर रुकते हैं। उनका ध्यान दूसरी तरफ होता है तो मैं रुपयों से भरा बैग चोरी कर लेता हूं। 27 अगस्त को खन्ना चौराहा स्थित स्टेट बैंक में मैं सुबह 11 बजे गया था। अंदर बैठकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी। दोपहर 12 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति बैंक से पैसे निकालकर पॉलीथिन में रखकर बैंक से निकले तो मैंने स्कूटी से उनका पीछा किया। जैसे ही वे बाइक घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। मैं पीछे से आकर पैसे से भरी लाल रंग की पॉलीथिन निकालकर वहां से भाग गया। मैंने चोरी किए हुए पैसे स्कूटी बनवाने और दूसरे कामों में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लाख 60 हजार रूपए के साथ मोबाइल जब्त किया है।

8 चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर बदमाश है। जिसने 4 दिन पहले बड़ी पुल के पास से एक व्यक्ति की बाइक की डिग्गी से 50 हजार रुपए निकालना स्वीकार किया है। जुलाई के महीने में सीधी के चुरहट में दो चोरी की घटनाएं, जुलाई में सिरमौर में एक व्यक्ति की बाइक की डिग्गी से 35 हजार की चोरी,जनवरी 2024 में बैकुंठपुर में एक व्यक्ति की बाइक की डिग्गी से 50 हजार रुपए और दो-तीन महीने पहले सिरमौर चौराहा में एक व्यक्ति की सायकल मे टंगे झोले से 75 हजार रूपए की चोरी की घटना के साथ निर्मल एंपायर से टीवीएस रायडर चोरी करना भी स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर अन्य घटनाओं की जानकारी इकठ्ठा कर रही है।