Rewa News : वर्दीधारी जीजा ने बारात में किए दनादन फायर, ' दबदबा था, दबदबा है, दबदबा रहेगा' गाने पर वीडियो वायरल

 

रीवा। वर्दीधारी जीजा ने साले की शादी में थिरकते हुए अपनी लाइसेंसी राइफल से खूब हर्ष फायर किए। जीजा की खुशी का वीडियो में कैद यह दृश्य अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि हर्ष फायर करने वाला शख्स पुलिसकर्मी है, जो सतना जिले में पदस्थ है। ऐसी चर्चा है कि सतना से 26 नवंबर को रीवा बारात आई थी। साले की शादी में वर्दीधारी जीजा ने खुशी मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बारात में जमकर थिरके। दनादन फायर किए।

ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस वैवाहिक आयोजन में जीजा इतने खुश थे कि उन्होंने एक नाबालिग से भी बंदूक चलवाई। रविवार को सोशल मीडिया में जीजा की खुशी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही सवाल भी उठाया जा रहा है कि क्या इनके लिए नियम-कायदा अलग है।

जानकारी के मुताबिक हर्ष फायर के दौरान बारात में शामिल लोग बाल-बाल बच गए। प्रधान आरक्षक ने खुद तो हवाई फायर किया ही लेकिन इस दौरान बच्चे से भी हर्ष फायर कराया गया। गनीमत रही, कोई चपेट में नहीं आया। जरा सी चूक किसी की जान ले सकती थी। आए दिन हर्ष फायर की घटना के दौरान बहुत से हादसे देखने को मिलते रहते हैं।

कोटर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिलीप तिवारी के साले की शादी 26 नवंबर को थी। बारात सतना के बगहा से रीवा के लिए निकली थी। रीवा में दूल्हे की बारात जब दरवाजे तक पहुंचने वाली थी इसी दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायर किए।

वीडियो में हेड कॉन्स्टेबल सिर पर साफा बांध कर हाथ मे बंदूक थामें ' दबदबा था, दबदबा है, दबदबा रहेगा' गाने पर फिल्मी स्टाइल में डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं। वे बीच-बीच में फायरिंग भी कर रहे हैं। बारात में डांस के बाद प्रधान आरक्षक ने शादी समारोह के दौरान मंडप परिसर में भी खुद तो फायरिंग की ही, एक नाबालिग बच्चे को भी बंदूक थमा कर उससे फायरिंग करवाई।

हेड कॉन्स्टेबल ने साले की शादी में दबदबा है, दबदबा रहेगा गाने पर डांस करते हुए हर्ष फायरिंग की। उसने नाबालिग बच्चे के हाथ में भी बंदूक थमा दी और उससे भी फायरिंग करवाई। पूरी घटना 26 नवंबर की है। जिसका वीडियो रविवार को सामने आया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।