Rewa News : शहर के सबसे बड़े अस्पताल में युवती से दुष्कर्म का असफल प्रयास, शौचालय में घुसकर दो युवकों ने वारदात को दिया अंजाम

 

रीवा। शहर के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के मोबाइल एवं पैसे आदि चोरी होने की घटना आम बात है।  किंतु अस्पताल में सक्रिय बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अस्पताल में उपचार कराने आने वाले मरीजों की देखभाल करने वाले महिला एवं युवती परिजन की आबरू भी सुरक्षित नहीं रह गई है।

ताजा मामला कल देर रात गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के शौचालय में उसे समय घटित हुआ जब लेबर रूम में भर्ती महिला की देखभाल करने वाली युवती शौचालय में पहुंची तो उसके पीछे-पीछे दो सरफिरे युवक भी शौचालय में घुस गए और युवती के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने लगे। अपने साथ हुई इस अप्रश्चित घटना से युवती बौखला गई और चीखने चिल्लाने लगी और युवती की चीख पुकार सुनकर लेबर रूम के बाहर मौजूद अन्न परिजन जब तक शौचालय पहुंचते हैं तब तक युवती से छेड़खानी करने वाले दोनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इस संजय गांधी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था निजी कंपनी को सौंपी गई है। जिसके एवज में अस्पताल प्रबंधन हर माह एक मोटी रकम निजी एजेंसी को देता है। कहने को तो निजी सुरक्षा एजेंसी द्वारा अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक सैकड़ा से भी अधिक महिलाओं एवं पुरुषों को तैनात किया गया है बावजूद इसके अस्पताल परिसर में चोरी चाकारी जेब कटी एवं लूट जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी है। किंतु इस तरह की बड़ी घटना सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हैं।