Rewa News : युटुबर पत्रकारों ने पत्रकारिता के पेशे को किया कलंकित, पुलिस अधिकारियों की धौंस देकर ट्रक चालक से वसूल लिए 30 हजार रुपए

 

पीड़ित ट्रक चालक ने वीडियो बनाकर चोरहटा थाने में दिया शिकायती आवेदन पत्र

रीवा। जब से सोशल मीडिया का दौर शुरू हुआ है तब से पत्रकारों की जैसे बाढ़ सी आ गई है। शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान समय में लगभग 500 से भी अधिक यूट्यूबर पत्रकार अचानक उतराने लगे हैं। अगर बात रीवा शहर की जाए तो वर्तमान समय में शहर के अंदर लगभग 200 से अधिक यूट्यूबर एवं व्हाट्सएपिया पत्रकार पुलिस थानों के आसपास मडराते हुए सुबह से लेकर देर रात तक देखे जा सकते हैं।

मजेदार बात यह है कि इन व्हाट्सएपिया या यूट्यूबर पत्रकारों के थाना प्रभारी से लेकर थानों के आरक्षक तक से अच्छे घनिष्ठ संबंध है। इन तथाकथित पत्रकारों द्वारा थाने की छोटी-मोटी कार्यवाहियों को बढ़ा चढ़ाकर अपने यूट्यूब चैनल एवं व्हाट्सएप ग्रुप में जमकर चलाया जाता है जिसके एवज में थाना प्रभारी सहित पुलिस आरक्षक ऐसे पत्रकारों के इतने मुरीद हो जाते हैं कि छोटे-मोटे काम बिना कोई सुविधा शुल्क लिए आसानी से कर देते हैं।

वही इस प्रकार के तथाकथित पत्रकार अपनी पत्रकारिता का रौब झाड़कर पीड़ितों से शिकायत दर्ज करवाने एवं अपने विरोधी को प्रताड़ित करने के नाम पर मोटी रकम ऐठ लेते हैं। यहां तक तो ठीक था किंतु युटुबर एवं व्हाट्सएपिया पत्रकारों ने पत्रकारिता की गरिमा को तार-तार करते हुए 5 एवं 6 नवंबर की दरमियानी रात चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुईया  बाईपास में बाकायदा चेक पॉइंट लगाकर खड़े हो गए और वहां से गुजर रहे एक ट्रक को रोक लिया जिसमें बकरियां लदी हुई थी। उसे रोक कर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की धौंस दिखाकर 50 हजार रुपए की मांग कर डाली।

ट्रक चालक द्वारा इन वसूलीबाज पत्रकारों की वीडियो भी बना ली और 30 हजार रुपए देकर किसी तरह इनसे पीछा छुड़ाया और चोरहटा थाना पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाई और शिकायती पत्र के साथ आरोपी पत्रकारों के वीडियो क्लिप को थाना प्रभारी को सुपुर्द किया। सूत्रों की माने तो पीड़ित ट्रक चालक ने जिन पत्रकारों के नाम लिए हैं उनमें से विकास सिंह, धनेंद्र सिंह भदोरिया, गुरुदत्त तिवारी, राकेश शुक्ला, रहीम खान सहित अन्य कई पत्रकारों के नाम अपने लिखित बयान में थाना प्रभारी को बताया है। पुलिस द्वारा ट्रक चालक के शिकायती आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।