Rewa News : दफ्तर में घुसकर महिला पटवारी से अभद्रता का वीडियो वायरल, FIR दर्ज
रीवा में दफ्तर में घुसकर महिला पटवारी से अभद्रता का मामला सामने आया है। नशे में धुत बुजुर्ग ने बदतमीजी की सारी हद पार कर दी। जनेह थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। महिला पटवारी थाने में शिकायत लेकर पहुंची थीं। पूरा मामला रीवा जिले के त्योंथर अंतर्गत पनासी पटवारी हल्का कार्यालय का है। घटना पनासी गांव की है। यहां नरेंद्र सिंह (65) अभद्रता और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। बीच-बचाव करने पर एक युवक आया तो बुजुर्ग ने उसकी भी पिटाई कर दी।
पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। घटना शनिवार की बताई गई है। इसका वीडियो मंगलवार शाम सामने आया। महिला पटवारी ने बुजुर्ग के खिलाफ जनेह थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। थाना प्रभारी के मुताबिक बुजुर्ग नामांतरण करवाने के लिए हल्का पटवारी कार्यालय गया था। विजय जयसवाल (32) ने पुलिस को बताया कि मैं बीच बचाव करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बुजुर्ग मेरा कालर पकड़कर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा। फिर उसने मुझे दो थप्पड़ जड़ दिए। उम्र का लिहाज करते हुए मैंने उसे पर हाथ नहीं उठाया।
महिला पटवारी अंकित नागवंशी(28) ने पुलिस को बताया कि मैं पटवारी कार्यालय में आकर काम करने के लिए बैठी हुई थी। बाकी ग्रामीण भी राजस्व के मामले लेकर कार्यालय पहुंचे थे। सभी शांतिपूर्वक बैठे हुए थे। इतने में नारेंद्र सिंह वहां पर पहुंचे। काम करने का दबाव बनाते हुए मुझे गाली-गलौज करने लगे। मैं अपनी कुर्सी से खड़ी हुई और उन्हें अभद्रता ना करने की समझाइश देने लगी। इसके बाद वे और अधिक अभद्रता से बात करने लगे। जोर-जोर से गंदी गालियां देने लगे। मेरे साथ मारपीट करने की धमकी भी दी। कुछ ग्रामीणों ने बीच बचाव करना चाहा तो उसने उन्हें भी गालियां दी। उन पर हाथ भी उठाया।
जानकारी के मुताबिक साकेश कुमार साकेत पहले से क्षेत्र में पटवारी के रूप में पदस्थ हैं। जिनके अंडर में नवनियुक्त पटवारी अंकिता नागवंशी हल्का का प्रभार संभाल रही हैं। जिन्होंने अभी कुछ महीने पहले ही नियुक्ति के बाद अपना दायित्व संभाला है। बताया गया कि रीवा के त्योंथर क्षेत्र में राजस्व अधिकारियों के साथ अभद्रता के मामले में अब आम हो चुके हैं। जहां 17 दिन पहले त्योंथर एसडीएम के चेंबर में घुसकर जूता फेंकने का मामला सामने आया था। जिसकी निंदा करते हुए जिले भर के एसडीएम और तहसीलदार लामबंद हो गए थे। जिन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। इसके पहले त्योंथर एसडीएम संजय कुमार जैन और अधिवक्ता के बीच तीखी नोक-झोंक का वीडियो भी वायरल हो चुका है।