Rewa News : फिर वायरल हुआ कबाड़ी मोहल्ले से महिलाओं द्वारा कोरेक्स बेचने का VIDEO, SP ने दिए जांच के निर्देश
रीवा में नशीली सिरप खुलेआम बेची जा रही है। इसका एक वीडियो सोमवार रात सामने आया। वीडियो रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ले का है। जहां कुछ महिलाओं द्वारा कोरेक्स बेचे जाने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में रीवा एसपी विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दो युवतियां और एक बच्ची को लेकर किस तरह से नशीली को बेच रही हैं। वीडियो सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ले का बताया जा रहा है। वही रीवा एसपी विवेक सिंह ने वीडियो सामने आने के बाद मामले को संज्ञान में लिया है और बच्चों से कोरेक्स बिकवाने वाली महिला और मेडिकल नशे के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक रीवा में नशीली सिरप के कारोबार की गूंज प्रदेश भर में है। जहां नशीली सिरप के कारोबार में रोकथाम लगाने को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा तक भरे मंच से पुलिस को निर्देश दे चुके हैं। लेकिन कहीं ना कहीं इस कारोबार पर अब तक रोकथाम नहीं लग पाई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है।