Rewa News : संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत,परिजनों ने प्रेमी पर लगाए आरोप : पढ़िए

 

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई। जिसे पेट दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। युवती की मौत के बाद परिजनों ने उसके प्रेमी पर आरोप लगाए हैं। परिजनों के मुताबिक शिल्पी प्लाजा में रहने वाली युवती, शारदा पुरम में रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग में थी।

मृतका के भाई हरी सिंह चौरसिया का कहना है कि सूरज चौरसिया नाम के युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाया था। जिसके वायरल करने की धमकी देकर वो युवती को टॉर्चर करता था। हमने दोनों की बातचीत के कथित कॉल ऑडियो भी पुलिस को सौंपे हैं। दोनों 4 साल से रिलेशनशिप में थे।

कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल के मुताबिक युवती को शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। ऐसी सूचना मिली है कि युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था। जिसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकी है। पुलिस परिजनों के कथन लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।