Rewa News : "रीवा में शराबियों से परेशान महिलाएं उतरीं सड़क पर, कहा – या दुकान हटाओ या हम हटाएं"

 

रीवा (मध्यप्रदेश) रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी की सच्चा नगर कॉलोनी में एक बार फिर महिलाओं ने शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं का कहना है कि यदि 24 घंटे के भीतर शराब दुकान नहीं हटाई गई, तो वे लठ्ठ लेकर दुकान बंद कराने के लिए खुद ही मैदान में उतरेंगी।

आंदोलन की शुरुआत 1 अप्रैल से
बताया गया कि यह विरोध प्रदर्शन 1 अप्रैल से लगातार जारी है। कॉलोनी की महिलाएं दो दिनों तक दुकान के बाहर धरने पर बैठीं रहीं, जिसके बाद प्रशासन ने स्थानांतरण के लिए समय मांगा था। लेकिन अब समय सीमा समाप्त होने के बाद, महिलाओं का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है।

सुरक्षा पर सवाल: शराबियों की भीड़, गंदे इशारे, अश्लील हरकतें
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी के मुख्य द्वार पर स्थित शराब दुकान के चलते हर शाम शराबियों का जमावड़ा लगता है। कई बार महिलाओं और बच्चियों को गंदे इशारे और अश्लील टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह हो चुकी है कि सैनिक परिवारों की बेटियां भी घर से निकलने में डरने लगी हैं।

“अब प्रशासन हटाए या हम हटाएंगे” – महिलाओं का अल्टीमेटम
प्रदर्शन कर रही महिलाओं में शामिल कृष्णा पांडेय और रानी तिवारी ने कहा, “हमने कई बार शिकायत की, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिले। अब हम खुद दुकान हटाएंगे।” महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे खुद बलपूर्वक दुकान बंद कराने का कदम उठाएंगी।

ज्ञापन सौंपा जा चुका है
सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी श्री जैन ने जानकारी दी कि महिलाओं द्वारा दिया गया ज्ञापन पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा चुका है। निर्देश मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।