Rewa News : सोशल मीडिया में हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन कर खुद को डॉन साबित करने में जुटा युवा वर्ग

 

प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच धाक जमाने के लिए कर रहें इस तरह की हरकतें

रीवा पुलिस जहां अवैध हथियारों पर लगाम लगाने की बात कर रही है। वहीं बदमाश खुलेआम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं। पुलिस अवैध हथियारों पर रोक लगाने के चाहे जितने दावे कर ले। लेकिन बदमाशों के सोशल मीडिया पर रील बनाने और फोटो पर लाइक पाने के शौक समय-समय पर अवैध हथियारों की तस्करी को उजागर कर देते हैं। ऐसे ही कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। जहां खुलेआम कुछ बदमाशों ने हथियारों के साथ फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर कर दिए हैं। जो रविवार को जमकर वायरल हो गए। जिनके वायरल होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ही दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में गोली चल गई थी। जहां ढेकहा स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें युवक बाल-बाल बचा था।

कट्टा और चाकू लेकर फोटो इंस्टा पर वायरल की

पहले मामले में कल्लू गोल्डन रीवा नाम की इंस्टा आईडी से चाकू और कट्टा लेकर युवक ने फोटो पोस्ट की है। इसी इंस्टा आईडी से अन्य फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं। जिसमें एक फोटो में बदमाश तलवार लेकर बैठा नजर आ रहा है। इस इंस्टा आईडी से 325 पोस्ट किए गए हैं। इंस्टा आईडी के 1543 फॉलोवर्स हैं और 3515 लोगों को फॉलो किया गया है। पुलिस जहां अवैध हथियारों पर लगाम लगाने की बात कर रही है। वहीं बदमाश खुलेआम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं।

चाकू लेकर रील बनाई,इंस्टा पर अपलोड की

दूसरे मामले में भी वीडियो इंस्टा में अपलोड किया गया है। वीडियो में युवक चाकू लेकर धौंस दिखाता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी का बताया गया है। जहां युवक चाकू के साथ फिल्मी स्टाइल में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों को डराने के लिए युवक हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करता रहता है। वायरल वीडियो रावन शंकर उमरी नाम की इंस्टा आईडी से पोस्ट किए गए हैं।