REWA : नर्सेस एसोसिएशन ने उच्च स्तरीय वेतनमान एवं पुरानी पेंशन लागू करने CM के नाम संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

 

रीवा जिले में नर्सेस एसोसिएशन ने बुधवार को विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संभागायुक्त अनिल सुचारी को ज्ञापन सौंपा है। नर्सेस एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष अंबिका तिवारी ने बताया कि 4 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दर्जन से ज्यादा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है।

एक दिन पहले 11 जुलाई को समस्त जिलों में प्रेस वार्ता, 12 जुलाई को सीएम के नाम समस्त जिलो में अफसरों को ज्ञापन, 19 जुलाई को समस्त जिलों में दो से चार शांतिर्पूण धरना, 26 जुलाई को भोपाल में प्रेस वार्ता की जाएगी। इसके बाद भी यदि सार्थक निर्णय नहीं होता। ऐसे में 11720 नर्स काम बंद कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

ये है मांगें
कहा हमारी मांग है कि उच्च स्तरीय वेतनमान अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जाए। पुरानी पेंशन लागू की जाए। वर्षों से लंबित पड़े पदोन्नति को शुरू करते हुए नर्सेस की पदोन्नति की जाए और नर्सेस को डिजिग्रेशन प्रमोशन दिया जाए। शासकीय नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को कलेक्ट्रेट रेट पर मानदेय दिया जाए। उनकी सैलरी 18 हजार प्रतिमाह की जाए।