REWA : नर्सिंग ऑफिसर का अवैध क्लिनिक हुआ सील, गर्भपात का ऑडियो एवं वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने की कार्यवाही

 

रीवा। गत दिवस सुबह से कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक ऑडियो एवं वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर अनीता मिश्रा द्वारा गर्भपात किया जा रहा था। इस वीडियो के वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और एसडीम संबंधित क्लीनिक में पहुंचे और क्लीनिक को सील कर दिया। घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित रायपुर कर्चुलियान तहसील में टीवीएस एजेंसी के बगल में पिछले कई सालों से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर काम करने वाली अनीता मिश्रा द्वारा अवैध क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था।

सूत्रों की माने तो उक्त क्लीनिक का संचालन अनीता मिश्रा की बड़ी बहन द्वारा किया जाता था किंतु कुछ समय पूर्व उनकी मृत्यु हो जाने के बाद उक्त क्लीनिक का संचालन खुद अनीता मिश्रा द्वारा किया जाने लगा था। बताया गया है कि उक्त क्लीनिक में सामान्य बीमारियों के साथ-साथ गर्भपात एवं लिंग परीक्षण भी किया जाता था। रविवार के दिन ही गर्भपात किया जाता था। उक्त अवैध क्लीनिक में भारी तादाद में भीड़ उमड़ती थी। जिसकी जानकारी लगने पर कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई।

महिला नर्सिंग ऑफिसर ने खुद को बताया बेकसूर
इस संबंध में नर्सिंग ऑफिसर अनीता मिश्रा अपने आप को बेकसूर बता रही है उनका कहना है कि अवकाश के दिनों में वे रायपुर कर्चुलियान स्थित एक क्लीनिक में बैठकर मरीजों की जांच पड़ताल करती हैं। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से उन्हें अलग-अलग फोन नंबर से फोन कर पैसों की मांग की जा रही है एवं साथ ही झूठे मामले में फंसने की धमकी दी जा रही थी। उनका कहना है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच होगी तो सब कुछ अपने आप स्पष्ट हो जाएगा।