REWA : एक बार फिर अधिवक्ताओं के चेंबर में लगे AC को चोरों ने बनाया निशाना, कार्यवाही की माँग

 

रीवा में अधिवक्ताओं के चेंबर में लगे ए. सी. को चोर निशाना बना रहे हैं। जहां रविवार और सोमवार की रात दर्जनों ए. सी. के कापर के तार काटे जाने से मामला सुर्खियों में आ गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि शहर में चोरों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। चाेर अब दिन के समय भी दुकानों वा घरों को निशाना बना रहे हैं। कई जगह चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। अब तो चोरों ने जिला न्यायालय को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

अधिवक्ता बृजेन्द्र कुमार और वीके माला ने बताया की बीती रात चोरों ने लगभग एक दर्जन अधिवक्ताओं के चेंबर में लगे ए.सी. को निशाना बनाते हुए ए.सी. में लगे कॉपर के तार को काट ले गए। उनका कहना है कि यह पहली घटना नहीं है आए दिन जिला न्यायालय परिसर में चोर इस तरह की वारदात करते रहते हैं। कभी बाइक चोरी तो कभी किसी के चेंबर का ताला तोड़ देते हैं।

अधिवक्ता संघ का कहना है कि यदि न्यायालय के आसपास चोर बेफिक्र होकर घटनाओं को अंजाम देंगे तो फिर आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द चोरों पर काबू पाया जाए।