REWA : पुलिस ने स्कार्पियो में आग लगाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार,दो गिरफ्तार एक की तलाश जारी

 

Rewa News : थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा स्कार्पियो वाहन में आग लगा कर भागने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है पुलिस को जानकारी मिली थी 26 सितंबर को श्रीमती कृष्णा पाण्डेय पति रोशनलाल पाण्डेय 52 साल निवासी सौरभ नगर बोदाबाग थाना विश्वविद्यालय रीवा ने विश्वविद्यालय थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरे घर के अंदर स्कार्पियो वाहन क्रमाक MP17CC9200 खड़ी हुई थी वहीं सड़क पर रात्रि करीब 11.30 बजे एक व्यक्ति रोड में घूम रहा था एक अजनबी आदमी को अपने घर के बाहर घूमता देखकर उन्होंने अपने घर की बहार की लाइट जला दी।

थोड़ी देर में उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो एक व्यक्ति हाथ में जलती हुई घास को स्कार्पियो गाड़ी में फेंक कर भाग गया जिससे गाड़ी के बोनट पर बड़ी तेज आग जलने लगी आग जलती देखकर मैने हल्ला मचाया तत्काल ही मेरे घर के किराएदार एवं मोहल्ले के लोग वहां पर आ पहुंचे और उन्होंने आकर आग को बुझाए।

इस सूचना पर अपराध क्रमांक 406/23 धारा 435 ताह का प्रकरण दर्ज विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर उनके गृह ग्राम कंचनपुर थाना सगरा जाकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ में तीन आरोपियों के नाम सामने आए जिसमें से 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं एक आरोपी की तलास जारी है।

ये है आरोपी

(1) वालेन्द्र तिवारी पिता ज्ञानेन्द्र तिवारी उम्र 25 साल
(2) राहुल तिवारी पिता योगेन्द्र तिवारी उम्र 25 साल दोना निवासी ग्राम कंचनपुर थाना सगरा जिला रीवा को पकड़ा गया है तीसरे की तलाश जा रही है.

सराहनीय भूमिका इनकी रही निरीक्षक विजय सिंह बघेल थाना वि.वि., मउनि आरपी मिश्रा मानि राजकिशोर रावत, प्रआर 534 सत्येन्द्र पाण्डेय और देवकीनंदन मिश्रा थाना वि०वि० जिला रीवा