REWA : हरदी मोड़ के पास पूजा ट्रेवल्स बस और कार की जोरदार टक्कर, मौके पर एक की मौत जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल

 

REWA NEWS : रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी मोड़ के पास बस और कार की टक्कर हो गई। शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। जहां पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला।

बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। कार में सवार दीपेंद्र कुमार सिंह और सचिन कोल दोनों निराला नगर के रहने वाले हैं। जबकि कोमल सिंह पुलिस लाइन की रहने वाली हैं। ये सभी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डभौरा गए हुए थे। शनिवार सुबह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। उसी दरमियान सड़क हादसा हो गया। कार की टक्कर रीवा से सिरमौर की तरफ जा रही पूजा ट्रेवल्स बस से हो गई। जिसमें सचिन कोल की मौके पर ही मौत हो गई।