REWA : रूठे कौशलेश को मनाने पहुंचे राजेंद्र,जानिए क्यों?
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। टिकट के ऐलान के बाद प्रदेश के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस एवं भाजपा में बगावत के शुर फूट रहे हैं। बात अगर विंध्य की करी जाए तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत ज्यादा दिख रही है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बगावतों को साधने को जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला को सौंप गई है।
इसी कड़ी में बीती रात राजेंद्र शुक्ला एवं त्याेंथर विधानसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी त्याेंथर पहुंचे और पूर्व विधायक रमाकांत तिवारी के बेटे कौशलेश तिवारी के आवास में जाकर उन्हें समझाने का प्रयास किया। दोनों के बीच कई घंटे तक वार्तालाप चली लेकिन बात कहां तक पहुंची है यह कहना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े : बगावत एक्सप्रेस में सवार हुए कांग्रेसी एवं भाजपाई बागी नेता
स्थानीय सूत्रों की माने तो तिवारी के समर्थक आर पार के मूड में है और आज सुबह लगभग 11:00 बजे चाकघाट में कौशलेश तिवारी अपने समर्थकों से मिलकर आगे की रणनीति तैय करेंगे। अब देखना यह है कि राजेंद्र शुक्ला डैमेज कंट्रोल करने में सफल रहे हैं या नहीं कुछ ही घंटे में इस बात का फैसला हो जाएगा।