REWA : डॉक्टर की बहू के साथ लूट का अब तक नहीं हो सका खुलासा : एक गिरफ्तार 7 अभी भी फरार
REWA NEWS : डॉक्टर शैलवाला की बहू के साथ लूट करने वाले गिरोह तक रीवा पुलिस पहुंच गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरोह के सदस्य राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे रीवा लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है। जबकि पुलिस अन्य सात बदमाशों की तलाश अभी कर रही है। जानकारी के अनुसार गिरोह के अन्य बदमाशों की लोकेशन उत्तर प्रदेश और सीधी जिले में मिली है।
बता दें कि सप्ताह भर पहले विंध्या श्रीवास्तव को इंटरव्यू के बहाने बुलाकर आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जहां महिला और उसके ड्राइवर को बंधक बनाकर दोनों के साथ जमकर मारपीट भी की गई थी। बंदूक और चाकू की नोक पर बदमाशों के गिरोह ने 25 लाख की कार सहित सोने के आभूषण और महिला के बैंक अकॉउंट को भी लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी। जिसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों की तलाश के लिये कई टीमें गठित की थी। बता दें कि लूटी गई कार घटना के दूसरे ही दिन ट्रांसपोर्ट नगर से बरामद हो गई थी। जबकि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही लगातार फरार चल रहे हैं। अभी तक एक ही आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई है।