रीवा प्रयागराज हाइवे पर सोहागी घाटी में फिर सड़क हादसा : ट्रक ने स्कॉर्पियो सवार को मारी टक्कर, दो लोग हुए घायल ; ट्रक चालक गिरफ्तार
रीवा प्रयागराज हाइवे पर सोहागी घाटी में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। जहां प्रयागराज से लौट रही स्कॉर्पियो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार शाम की है। जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार लोग छत्तीसगढ़ से प्रयागराज गए थे। छत्तीसगढ़ से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सोहागी घाटी में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों के मुताबिक सोहागी घाटी सड़क हादसों का हॉटस्पॉट बन चुकी है। जहां आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते रहते हैं। इस घाटी में सड़क हादसों की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन अब तक यहां कोई ऐसी पहल नहीं की गई है। जिससे हादसों को रोका जा सके। सोहागी थाना प्रभारी के मुताबिक घायलों को बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया है। अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।