REWA : प्रदेश की सबसे लंबी गुढ़ में स्थित मोहनिया टनल नहर फूटने से हुई लबा लब, 3 घंटे यातायात रहा बाधित

 

रीवा। रीवा और सीधी के बीच मोहनिया घाटी में बनी वर्ल्ड क्लास टनल कल उसे समय लबा लब हो गई जब टनल के ऊपर से निकलने वाली नहर फूट गई और नहर से निकलने वाला पानी आसपास के इलाकों में भरने के साथ-साथ टनल में भी भरने लगा. अचानक हुई इस घटना से रीवा गुढ़ मार्ग अवरुद्ध हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई।

घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे बाणसागर के मुख्य नहर फूटने से टनल में पानी भरने लगा जिसकी जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं सीधी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहडोल जिले के देवलौंद स्थित बाणसागर बांध के अधिकारियों से बातचीत कर नहर के पानी को बंद कराया गया।