REWA : अमवा गांव में 4 लोगों के सुसाइड का मामला, परिजनों ने की 1 सरकारी नौकरी सहित CBI जांच और 1 करोड़ मुआवजे की मांग, चक्कजाम
REWA NEWS : भोपाल में दो बच्चों और पत्नी के साथ सुसाइड करने वाले भूपेंद्र का शव रीवा के अंबा गांव पहुंच गया है। यहां पर परिजनों परे CBI जांच और मुआवजा की मांग को लेकर भूपेंद्र के परिजनों और ग्रामीणों ने जबलपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्कजाम कर दिया है।
ये भी पढ़ें : भोपाल में एक ही परिवार के चार लोगों ने की खुदकुशी, फंदे पर लटके मिले दंपती के शव
गुरुवार को भोपाल में दो बच्चों और पत्नी के साथ सुसाइड भूपेंद्र ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद चारों के शवों को रीवा जिले के अंबा गांव में गुरुवार-शुक्रवार की रात तीन बजे लाया गया। शुक्रवार की सुबह चारों को अंतिम संस्कार के लिए एकसाथ ले जाया गया। चोरहटा थाना अंतर्गत अंबा गांव में 4 लोगों के सुसाइड से मातम पसरा हुआ है। चक्काजाम में आश्वासन मिलने के बाद दंपती व दोनों बेटों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा।
भोपाल में सुसाइड करने वाले भूपेंद्र, उनकी पत्नी रितु और दोनों बच्चों ऋषिराज और ऋतुराज का अंतिम संस्कार रीवा जिले के अंबा गांव में किया जा रहा है।
रीवा में जबलपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए परिजन और ग्रामीण।