REWA : सुस्त पड़ी शहर की पुलिस व्यवस्था; जयस्तंभ में आधा दर्जन युवकों ने फल व्यापारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,CCTV वीडियो वायरल
REWA NEWS : रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत छोटी पुल से जय स्तंभ के बीच मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात आधा दर्जन युवक फल दुकान पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से मोल भाव किया। आरोपियों ने ज्यादा रेट का हवाला दिया। ओवर रेट को लेकर दुकानदार से बहस करने लगे।
कहा कि सही रेट दो। इसी बीच दुकानदार की भाषा को लेकर आधा दर्जन युवक टूट पड़े। सभी ने मिलकर दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। वारदात के बाद एएसपी अनिल सोनकर (ASP Anil Sonkar) से गुजरे। उन्होंने घटना देख पहले सिविल लाइन पुलिस (civil line police) को बुलाया, लेकिन घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र होने के कारण संबंधित पुलिस को बुलाया गया।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एपी सिंह (Police Station Inspector AP Singh) ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया। फरियादी फल व्यापारी के साथ आधा दर्जन आरोपियों ने मारपीट की थी। दोनों पक्ष थाने आए थे। उनका आपसी समझौता हो गया है। रजामंदी के बाद दोनों पक्ष थाने से अपने अपने घर चले गए है।