Rewa : हवाई सफर करने वालों का इंतजार 15 नवंबर को होगा खत्म, मात्र 999 रुपए में रीवा से भोपाल का सफर कर सकेंगे यात्री

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/भोपाल।  आगामी 15 नवंबर से रीवा एयरपोर्ट से विमान संचालन प्रारंभ होने की पूरी संभावना है। विमान संचालन को लेकर रीवा एयरपोर्ट ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एयरपोर्ट का लोकार्पण गत 20 अक्टूबर को देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से हैं। वर्चुअल कर चुके हैं इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डिप्टी सीएम द्वय जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ल मौजूद थे। सीएम ने 19 सीटर विमान को हरी झंडी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना किया था। 5 नवंबर से नियमित रूप से उड़ान शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन इस निर्धारित तिथि में उड़ान सेवा शुरू न हो पाने से कयासों का बाजार गर्म हो गया।

बताया गया है कि उड़ान शुरू करने से पहले सभी औपचारिकताएं की पूर्ति और शेड्यूल को लेकर तैयारी करनी पड़ती है। इसी वजह से निर्धारित तिथि में रीवा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा नहीं शुरू हो पाई। अब लगभग सभी रास्ते साफ हो गए है। इसलिए रीवा से उड़ान सेवा के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रीवा एयरपोर्ट ने टिकट के लिए काउंटर शुरु करने मांग किया है जिसे प्रक्रिया में लिया गया है। बताया गया है कि लोगों को रीवा से उड़ान को लेकर बड़ी उत्सुकता है। दिन भर एयरपोर्ट में जहां लोग फोन कर रहे हैं वहीं टिकट के लिए एयरपोर्ट तक पहुंच रहे हैं। 19 सीटर विमान से सफर करने के लिए यहां हर व्यक्ति इच्छुक इसलिए भी है क्योंकि सीएम ने रीवा से भोपाल का किराया एक माह तक के लिए 999 रुपए करने की घोषणा मंच से किया था।

इस तरह का शेड्यूल
रीवा एयरपोर्ट से विमान उड़ान को लेकर शेड्‌यूल जारी किया गया है। हफ्ते में पांच दिन रीवा एयरपोर्ट से उड़ान भरी जानी है। सोमवार को लखनऊ- चित्रकूट-खजुराहो-रीवा से होते हुए भोपाल के = लिए उड़ान भरी जाएगी। इसके बाद यह विमान भोपाल में स्टे करेगा। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार के शेड्‌यूल में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। इन तीन दिनों में यह विमान भोपाल से रीथा होते हुए खजुराहो पहुंचेगा और फिर वापसी पर खजुराहो से रीवा होते हुए भोपाल तक जाएगा। शुक्रवार को यह विमान भोपाल रीवा-खजुराहो-चित्रकूट से होते हुए लखनऊ तक जाएगा।

आगामी 15 नवम्बर से रीवा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू किए जाने की पूरी संभावना है जिसका टोड्‌यूल भी जारी कर दिया गया है। 19 सीटर विमान हफ्ते में पांच दिन चलेगा। जिसमें रीवा, भोपाल, चित्रकूट, लखनऊ, खजुराहो के लिए उड़ान भरी जाएगी।
रामजी अवस्थी, डायरेक्टर स्टेट एयरपोर्ट अर्थारिटी

रीवा एयरपोर्ट से उड़ान भरे जाने की सूचना प्राप्त हो गई है। यहां लोग टिकट के लिए आने लगे हैं। टिकट के लिए काउंटर की मांग की गई है जो प्रक्रिया में है। उड़ान सेवा को लेकर रीवा एयरपोर्ट में तैयारियां चल रही हैं।
नवनीत चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक अभियांत्रिकीय भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण