REWA : सेमरिया के खड्डा गांव में अज्ञात युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

 

रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौकी के खड्डा गांव में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। रक्षा घाट के पास नदी में लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नदी से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष है। जिसके शव की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी है।

सेमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि लाश कुछ दिनों पुरानी है। जो पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जिस वजह से युवक की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। चेहरा भी बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहा है। जिस व्यक्ति की लाश मिली है उसकी उम्र 27 वर्ष के आसपास है। हम गुमशुदगी के आधार पर जानकारी जुटा रहे हैं। इस आयु के जो भी व्यक्ति लापता हो गए हैं या जिनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनसे भी जानकारी ली जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया गया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लग पाएगा।