REWA : अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौके पर मौत : दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल

 

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास में एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। बाइक में कुल तीन लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक तीनों लोग सतना के रहने वाले हैं। जो रविवार को रीवा में उपचार कराने आए थे। तीनों बाइक से सतना वापस जा रहे थे। जैसे ही बाईपास के पास पहुंचे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतक की पहचान शिवनारायण साहू के रूप में हुई है। वहीं रामसिया साहू समेत महिला घायल हुई है। जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।