REWA : चिकित्सा के क्षेत्र में विंध्य को मिली बड़ी सौगात, माइक्रोस्कोप के जरिए होगा मस्तिष्क का ऑपरेशन

 

रीवा के संजय गांधी अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में मस्तिष्क की सर्जरी में उपयोग किया जाने वाला माइक्रोस्कोप लाया गया है। बताया गया कि 1 करोड़ 60 लाख की लागत से आया माइक्रोस्कोप विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में मददगार बनेगा। संजय गांधी हॉस्पिटल के नवनियुक्त डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की मशीन रीवा में पहली बार आई है। ब्रेन कैंसर के इलाज में इससे हम डॉक्टर्स को काफी मदद मिलने वाली है।

माइक्रोस्कोप में देखकर हम और बारीकी से सर्जरी कर पाएंगे। साथ ही पेशेंट की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएंगे। ऐसे पेशेंट जो ब्रेन की सर्जरी के लिए दूसरे शहरों का रुख करते थे। अब उन्हें रीवा में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी।