REWA : पुलिस विभाग में थोक के भाव हुए तबादले : नव आरक्षकों की थाने में की गई पदस्थापना

 

रीवा। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के उपरांत जिले के थानों को तीन समूह में बाटकर उन सभी थानों में नव आरक्षकों की पदस्थापना करने का आदेश आया है। सभी नव आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक थानों में स्थाई रूप से कार्य करने हेतु पदस्थ किया जाता है।