REWA : पुलिस कस्टडी में चोरी के मामले में आरोपित महिला की मौत, 5 पुलिसकर्मी निलंबित : मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

 

रीवा।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चोरी के मामले में पुलिस ने संदेही महिला को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस कस्टडी में रहने के दौरान आरोपित महिला कि अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस महिला को लेकर रीवा संजय गांधी अस्पताल पहुंची।

जहाँ उपचार के दौरान महिला कि मौत हो गई। पुलिस कस्टडी में महिला की मौत हो जाना दरअसल पुलिस पर ही कई बड़े सवाल खड़े हो गए है। पूरा मामला संदिग्ध है, एसपी ने अपने बयान में मस्जिस्ट्रियल जांच कराने कि बात कही है।

बता दें कि रीवा सिविल लाइन थाना पुलिस ने उक्त मृतक महिला को चोरी के संदेह में पूछताछ के लिए थाना लाई थी। वही मृतिका के परिजनों ने मृतिका के मलिक पर मारपीट का आरोप लगाया है। चोरी के संदेह में पूंछतांछ के लिये महिला को थाने लाई थी सिविल लाइन पुलिस, जहाँ तबियत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस कस्टडी में महिला की मौत मामले में 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है एवं मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए है। बताया गया है कि जिन पांच कर्मचारियों को निलंबित किया गया है उसमें दो सहायक निरीक्षक एक आरक्षक महिला एवं दो अन्य आरक्षक शामिल है।