REWA : महिला और नवजात बच्चे की हत्या, बोरे में बंद मिली लाश, क्षेत्र में दहशत : जांच में जुटी पुलिस

 

REWA NEWS : मंगलवार शाम सोहागी थाना के नैना नदी पर बने काकर पुल के नीचे बोरे में बंद एक महिला और नवजात बच्चे का शव मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वा एफ एस एल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त अभी नही हो सकी है पर प्रथम दृष्टया देखने पर प्रतीत होता है की किसी ने महिला और नवजात बच्चे की हत्या कर बोरे में भरकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए फेंक दिया है।

नैना नदी पर बने काकर पुल के पास की है घटना

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विवेक लाल सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश से लगे इलाके सोनौरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत नैना नदी में बने काकर पुल के नीचे एक महिला और नवजात बच्चे का शव मिला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। साथ ही पूरी घटना की की जांच की जा रही है।