रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग पर सिलपरा नहर में जल स्तर बढ़ने से कुछ लोग फसे, SDERF टीम ने सभी को सकुशल बाहर निकाला

 

रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग पर सिलपरा नहर में जल स्तर बढ़ने से पुल के पास कुछ लोग वाहनों के साथ बीच में ही फंस गए। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात हुई बारिश की वजह से सिलपरा नहर का जल स्तर बढ़ गया। पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि बिछिया थाना अंतर्गत सिलपरा नहर से तराई इलाके में काफी पानी भर गया है। जिसमें एक ट्रक और कुछ लोग फंसे हैं। जो ज्यादा पानी होने से ट्रक के ऊपर बैठे हैं।

सूचना पर होमगार्ड/SDERF कमांडेंट वीरेंद्र सिंह जादौन के निर्देश पर टीम प्रभारी शंभू पांडेय और 10 सदस्यीय टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां लाइव जैकेट और रस्सी के जरिए सभी को सकुशल पानी से बाहर निकाला गया। जिनके नाम सुभाष खैरवार,प्रह्लाद रजक,राज सिंह और अशोक हैं। एक बोलेरो गाड़ी भी बीच में फंसी थी। जिसे टीम ने बाहर निकलवाया।