Rewa में वन स्टॉप सेंटर के अंदर ससुराल वालों ने दामाद की कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

 

रीवा में वन स्टॉप सेंटर के अंदर ससुराल वालों ने दामाद की जमकर पिटाई कर दी। काउंसिलिंग के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को शांत करवाया। मारपीट की घटना कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर की है।

वन स्टॉप सेंटर में मारपीट की घटना की शिकायत करने फरियादी बिछिया थाने पहुंचे। यहां दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस के मुताबिक रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के निवासी शिवेंद्र साकेत और उसकी पत्नी पिंकी साकेत के बीच आपसी विवाद और घरेलू कलह चल रही थी। इसकी काउंसिलिंग के लिए दोनों को वन स्टॉप सेंटर बुलाया गया था। यहां दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर शांत करवाया।

छोटी साकेत ने बताया कि मैं रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र की निवासी हूं। बहू पिंकी साकेत ने अपनी मां और मायके वालों के साथ मिलकर वन स्टॉप सेंटर में मेरे बेटे शिवेंद्र के साथ मारपीट कर दी। जब मैं बीच-बचाव करने पहुंची तो उसने मेरे साथ भी मारपीट की। पूरी घटना के बाद वन स्टॉप सेंटर में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके बाद हम वन स्टॉप सेंटर के भीतर मारपीट के विरोध में बहू के मायके पक्ष के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचें।

मारपीट की वजह से मेरे बेटे को कमर,गर्दन और जांघ में चोट आई है। मेरी बहू पिछले महीने घर से जेवर-गहनों के साथ रात में बिना बताए चली गई थी। यहीं से मामले की शुरुआत हुई। जबकि पिंकी साकेत का कहना है कि झगड़े कि शुरुआत शिवेंद्र और उसके घर वालों ने की। शिवेंद्र और उसके परिवार वाले आए दिन मुझसे झगड़ा करते हैं। मेरे साथ अभद्रता भी करते हैं। मेरे मायके वालों को गालियां देते हैं। इसलिए इस तरह की स्थिति निर्मित हुई।