Rewa में फिर चली गोली : छात्र ने पिस्तौल से खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती
रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत ग्राम भीरखाम गौतमान में आशुतोष गौतम नाम के छात्र ने पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। युवक को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गोली चलने की घटना की जानकारी मिलते ही सेमरिया थाना प्रभारी अवनीश पांडेय अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक छात्र स्कूल से घर के पास आया। फिर अचानक गोली मार ली।
सेमरिया थाना प्रभारी के मुताबिक युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है। युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते यह कदम उठाया या फिर अन्य वजहों से ये कदम उठाया। अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। छात्र अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है।