Rewa में जान-पहचान का फायदा उठाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मदद के लिए चिल्लाई रही लेकिन .... पढ़िए

 

रीवा में एक युवक ने जान-पहचान का फायदा उठाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना उस वक्त की है जब नाबालिग घर से कुछ ही दूरी पर पड़ोसी के यहां जाने के लिए निकली थी। तभी आरोपी ने नाबालिग को अपना शिकार बना लिया। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष केवट उर्फ चुन्नू को आज गिरफ्तार कर लिया है।

बिछिया थाना प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी मनीष केवट ने 1 जनवरी को नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग की पिछले कुछ समय से आरोपी से जानती-पहचानती थी। जिसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि आरोपी उसके साथ इस तरह की वारदात को अंजाम देगा। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने नाबालिग को अपना शिकार बना लिया। घटना के बाद डरी सहमी नाबालिग ने घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी। किसी को जानकारी देने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिस वजह से पीड़िता ने थाने में भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।

लेकिन 7 जनवरी को आरोपी ने दोबारा उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता ने बचने के लिए चिल्लाने लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिससे चिंतित पीड़िता शुक्रवार को बिछिया थाने पहुंची। जहां पहुंचकर उसने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। मामले में एफआईआर बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।