रीवा के SAF ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल हुई पूरी
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर रीवा के एसएएफ ग्राउंड में मंगलवार को फाइनल रिहर्सल पूरी हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चौथी क्लास की छात्रा मुस्कान द्विवेदी ने परेड को सलामी दी। मुख्य समारोह के आयोजन से पहले आज मुख्य कार्यक्रम की तर्ज पर फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने परेड ग्राउंड में तैयारी का जायजा लिया।
देश आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस महापर्व को मनाने के लिए रीवा में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश की आजादी का यह पर्व प्रत्येक भारतीय को शहीदों की याद दिलाता है। आजादी के इस पर्व को मनाने की बच्चा-बच्चा तैयारी कर रहा है। बताया गया कि 15 अगस्त को रीवा के एसएएफ ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुलिस प्रशासन और स्कूली छात्र-छात्राएं, आम लोगों के साथ शामिल होकर इस पर्व को मनाएंगे।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में सुबह 8 बजे और उसके पहले ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन होगा। सभी शिक्षण संस्थाओं में मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रातः काल प्रभातफेरी निकाली जाएगी। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद प्रतियोगिता, राष्ट्रीय एकता पर संगोष्ठी और वृक्षारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्रमुख सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में प्रकाश की व्यवस्था की गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों और लोकतंत्र सेनानियों को जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर जाकर शॉल अंर श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।