मऊगंज के हर्दिहा गांव में लापता किशोरी का नर कंकाल मिलने से गांव में मचा हड़कंप, मिट्टी से दबे हुए दिखें थे कंकाल के अवशेष

 

मऊगंज के नई गढ़ी क्षेत्र अंतर्गत हर्दिहा गांव में गुरुवार को एक नर कंकाल मिला। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। मृतक की पहचान 13 मई की सुबह घर से निकली 16 वर्षीय किशोरी के रूप में की गई है। जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता रणजीत साकेत ने 14 मई को नई गढ़ी थाने में दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह नहर पाइपलाइन के पास ग्रामीणों को मिट्टी से दबा हुआ कंकाल का अवशेष दिखा। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को अंजाम किया गया है। पुलिस के मुताबिक कपड़ों से मृतक किशोरी की पहचान की गई है। किशोरी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। फिलहाल अभी इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।