Rewa में रैकी कर फ़िल्मी स्टाइल से हत्या करने के इरादे से युवक-युवती पर चली तीन राउंड गोली, भाई की हत्या का बदला लेने का आरोप?

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा में बदमाशों ने युवक - युवती को निशाना बनाते हुए तीन गोलियां चलाईं। गोली युवक के कंधे और युवती की कलाई को छूकर निकली। जानलेवा हमला मंगलवार दोपहर शहर के बिछिया में पुलिस पेट्रोल पम्प से 200 मीटर दूर चिरहुला मंदिर मार्ग पर हुआ। युवक - युवती मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, गोली युवक की हत्या करने के इरादे से चलाई गई। शहर के हजारी चौक निवासी गोपाल गुप्ता अपनी दोस्त के साथ दोपहर 1 बजे चिरहुला मंदिर दर्शन के लिए गया था। दोपहर 2 बजे दोनेां बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी हमला हुआ। रैकी के बाद फायरिंग की गई है।

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, बिछिया थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने युवक - युवती की पट्‌टी कराई, मेडिकल भी कराया।

युवक बोला- हमलावर हमारी हत्या करना चाहते थे
गोपाल के मुताबिक, हम मंदिर से निकलकर 400 मीटर आगे ही पहुंचे होंगे, इतने में दो बाइक तेजी से हमारे पीछे आईं। दोनों बाइक पर दो-दो लोग बैठे थे। कुछ समझ पाते, इसके पहले हमलावरों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग करना शुरू कर दी। वे मेरी हत्या करना चाहते थे। मुझ पर तमस बंसल ने गोली चलाई है।

गोली चलाने वाला आरोपी आदतन अपराधी
तमस बंसल आदतन अपराधी है। वह शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के गुढ़ चौराहे का रहने वाला है। उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। ज्यादातर मामले मारपीट और लूटपाट से संबंधित हैं। इसके अलावा आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के मामले भी दर्ज हैं। आरोपी शराब, कोरेक्स और नशीली सामग्रियों की तस्करी जैसे मामलों में शामिल रहा है। इन्हीं मामलों के चलते कई बार जेल जा चुका है।

रंजिश में हुआ जानलेवा हमला
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। बिछिया थाने में पीड़ितों के बयान दर्ज करवाए गए हैं। पीड़ित युवक हमलावरों को जानता है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि मामला पुरानी रंजिश का है। आगे की छानबीन की जा रही है।

महीने भर पहले हमलावर से हुआ था विवाद
युवक ने साल भर पहले ही कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है। पिता किराना की दुकान चलाते हैं। महीने भर पहले युवक की आरोपी से बहस हो गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच लड़की और प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद है। इसलिए उस समय हमला किया गया, जब युवक और युवती साथ थे।

सम्बंधित खबर

शहर में दिनदहाड़े चिराहुला मंदिर से लौट रहें युवक- युवती पर हुई तीन राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप,आरोपी मौके से हुआ फरार